अदालत परिसर में खुद को जज बताने की आरोपी काबू
07:09 AM Jun 06, 2025 IST
लुधियाना (निस) :
Advertisement
लुधियाना पुलिस ने दलजीत कौर नामक एक युवती को अपने आपको जज बताने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना नम्बर 5 के प्रभारी इंस्पेक्टर विक्रमजीत सिंह ने बताया कि उक्त युवती यहां अदालत परिसर में स्थित एक मजिस्ट्रेट की अदालत में गई और वहां अपने आप को एक जज के रूप में परिचय करवाया। लेकिन उसके दावे की पुष्टि न होने पर संबंधित मजिस्ट्रेट ने पुलिस को सूचित किया। प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अनुसार वह चंडीगढ़ स्थित एक लाॅ कालेज की छात्रा है। उसने पुलिस को बताया कि वह महिला मजिस्ट्रेट से मिलना चाहती थी लेकिन उसकी भेंट नहीं हो पा रही थी ।
Advertisement
Advertisement