सीईटी का पेपर दूसरे से दिलवाने का आरोपी गिरफ्तार
फतेहाबाद, 10 दिसंबर(हप्र)
अपनी जगह दूसरे से सीईटी का पेपर दिलवाने के मामले में शहर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुखबीर सिंह निवासी बैजलपुर के रूप में हुई है।
थाना शहर प्रभारी प्रह्लाद राय ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 27 अक्तूबर, 2023 को एचएसओ सदर हिसार इंस्पेक्टर सुरेश कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायत के अनुसार 22 अक्तूबर को संदीप कुमार निवासी फुलां को सचिन निवासी बैजलपुर जिला फतेहाबाद के स्थान पर ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी हिसार केंद्र में परीक्षा देते काबू किया था। इस पर सदर हिसार पुलिस ने आरोपी संदीप के खिलाफ केस दर्ज किया था। संदीप ने हिसार पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने 21 अक्तूबर को सुखबीर निवासी बैजलपुर के स्थान पर डीएवी स्कूल फतेहाबाद में फर्जी कैंडिडेट बनकर सीईटी ग्रुप-डी का पेपर दिया। इस पर हिसार एसएचओ द्वारा फतेहाबाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद शहर फतेहाबाद पुलिस ने संदीप व सुखबीर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया था।