मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोपी काबू

07:22 AM Jul 13, 2025 IST

फतेहाबाद (हप्र)

Advertisement

आर्थिक अपराध शाखा ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतबीर सिंह उर्फ संदीप सिंह निवासी लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस ने यह मामला गांव खाबड़ा खुर्द निवासी बुजुर्ग सुभाष की शिकायत के आधार पर दर्ज किया था। जिसमें आरोप लगाया कि उनके पौत्र को ऑस्ट्रेलिया पढ़ाई के लिए भेजने के नाम पर सात लाख से अधिक की ठगी की गई।प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि पीड़ित परिवार ने एक कथित वीजा कंपनी से इंटरनेट के माध्यम से संपर्क किया। कंपनी ने शुरुआत में दस हजार प्रोसेसिंग फीस, बाद में 6लाख 55हजार बैंक के माध्यम से, तथा 38हजार क्रेडिट कार्ड के माध्यम से वसूले। शिकायतकर्ता जब वीसा कंपनी के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय पहुँचा तो वहां ताले लटके मिले और कंपनी प्रतिनिधियों के मोबाइल फोन बंद पाए गए। जब पीड़ित ने दोबारा संपर्क साधा, तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकियाँ तक दी गईं। आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी निरीक्षक संदीप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सतबीर सिंह उक्त फर्जी वीजा कंपनी का निदेशक है और इस फ्रॉड नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की भी पहचान की जा चुकी है।

Advertisement
Advertisement