मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी काबू

07:19 AM Jul 03, 2025 IST

पानीपत (हप्र) :

Advertisement

थाना औद्योगिक सेक्टर-29 पुलिस ने 5 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी को मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान गांव इटाहवा बहराइच यूपी हाल किरायेदार गंगापुरी रोड निवासी राकेश के रूप में हुई है। थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहा से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थाना में मूल रूप से यूपी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि वह कई सालों से पानीपत में किराये पर रह रहा है। यहां वह लोडिंग का काम करता है। 30 जून को अपनी 5 साल की बेटी को अपने साथ लोडिंग गाड़ी में बैठाकर कंपनी में ले गया था। जहां उसने बेटी को कैबिन में बैठा दिया और गाड़ी को लोडिंग करवाने लगा। इस दौरान उसने पीछे वाले शीशे से कैबिन में देखा तो राकेश बेटी से गलत काम करने की कोशिश कर रहा था। थाना में व्यक्ति की शिकायत पर बीएनएस की धारा 65(2), 62 व पोक्सो एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी।

Advertisement
Advertisement