शिकायतों के समाधान में देरी पर जवाबदेही होगी तय : डीसी
हिसार, 1 अगस्त (हप्र)
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे नागरिकों की शिकायतों का मौके पर निपटारा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेते हुए जल्द से जल्द समाधान किया जाए अन्यथा देरी करने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनसमस्याओं के समाधान को लेकर संवेदनशीलता से कार्य करें और नागरिकों को सरकारी कार्यालयों में ज्यादा चक्कर न लगवाएं व उनकी समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करें। उपायुक्त ने कहा कि नागरिकों एवं प्रशासन के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने में कारगर साबित हो रहे हैं। नागरिक बेझिझक अपनी समस्याओं को लेकर शिविर में पहुंच रहे हैं जिससे प्रशासन को नागरिकों की समस्याओं का पता लग रहा है मौके पर ही सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं ताकि शिकायतों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जा सके।