मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘लेखा निपटान को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए’

07:24 AM May 20, 2025 IST

करनाल (हप्र) :

Advertisement

करनाल पंचायत राज संस्थाओं, नगर पालिकाओं और नगर निगम चुनावों के लेखा निपटान के लिए बैठक का आयोजन स्थानीय कर्ण लेक के सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने की। बैठक में धनपत सिंह ने करनाल पंचायत राज संस्थाओं, नगर पालिकाओं और नगर निगम चुनावों से जुड़े वित्तीय मामलों की विस्तार से समीक्षा की और उनके त्वरित एवं सुचारु निपटान के निर्देश दिए। उन्होंने चुनावों के दौरान हुए व्यय, प्राप्तियों और अन्य वित्तीय पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की और अधिकारियों को सभी लंबित लेखाओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। राज्य निर्वाचन आयुक्त हरियाणा धनपत सिंह ने कहा कि लेखा निपटान की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए और यह भी सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक औपचारिकताओं को बिना किसी देरी के पूरा किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनावों में प्रयोग की गई सामग्रियों जैसे कच्ची बैरिकेडिंग, टैंट, बसों, पेट्रोल आदि पर किए गए व्यय के बिलों का त्वरित निपटान सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट मोनिका, डीडीपीओ संजय टांक, डिप्टी सीईओ राजीव, जिला के सभी विकास खंडों के बीडीपीओ व करनाल की सभी नगर पालिकाओं के सचिव मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement