तुन्नुहटी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर हादसा, तीन की मौत, तीन गंभीर
चंबा, 9 मार्च (निस)
जिला चंबा के तुन्नुहटी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग कैरू नामक स्थान पर कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत व तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को खाई से निकाल कर उन्हें हरीगिरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल चुवाड़ी भेजा गया। जानकारी के अनुसार जेएंडके के गांव बेही डेडराज जिला कठुआ का एक परिवार कार चालक शंकर कुमार के साथ पंजाब के दुनेरा में दवाई के लिए जा रहा था। कार तुन्नुहटी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग कैरु पहाड़ नामक स्थान पर पहुंची तो चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। इससे कार कैरू नामक स्थान के साथ लगती गहरी खाई में जा गिरी।
कार को खाई में गिरता देख स्थानीय लोगों ने राहत-बचाव कार्य शुरू करते हुए दुर्घटना की तुरंत सूचना पुलिस व 108 रोगी वाहन कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल, स्वास्थ्य व प्रशासन अधिकारी दल मौके पर पहुंच गए। उधर पुलिस अधीक्षक जिला चंबा अभिषेक यादव ने कार दुर्घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।