रोहतक हाईवे पर हादसा योगेश्वर दत्त की पत्नी शीतल, बेटा मामूली घायल
पानीपत, 1 मई (हप्र)
पानीपत-रोहतक हाइवे पर बृहस्पतिवार सुबह गांव शाहपुर के पास अंतर्राष्ट्रीय पहलवान एवं भाजपा से दो बार बरोदा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके योगेश्वर दत्त की पत्नी शीतल शर्मा की गाड़ी नियंत्रण बिगड़ने से पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। गाड़ी में शीतल शर्मा के साथ उसका बेटा भी सवार था। हालांकि हादसे में शीतल शर्मा को मामूली चोटें आयी हैं। उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी का एयर बैग खुलने से शीतल शर्मा व उनका बेटा बच गये। जानकारी के अनुसार शीतल शर्मा गोहाना की तरफ से किसी काम से पानीपत अपनी गाड़ी में अपने बेटे के साथ जा रही थी और वह खुद ही गाड़ी चला रही थी। रोहतक हाइवे पर शाहपुर से इसराना की बीच हाइवे की एक लेन पर रोड रिपेयर का काम चल रहा है जिसके चलते ट्रैफिक को वन वे किया हुआ था। हाईवे वन वे होने से लेन पर ज्यादा ट्रैफिक होने से शीतल शर्मा की गाड़ी का अचानक संतुलन बिगड़ गया। संतुलन बिगड़ने से उसकी गाड़ी हाइवे के किनारे पेड़ से जा टकरा गई। वहीं इसराना थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि मामले की अस्पताल या अन्य किसी जगह से कोई सूचना या शिकायत नहीं मिली है।