आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसा, चार डॉक्टर व लैब तकनीशियन की मौत
कन्नौज, 27 नवंबर (एजेंसी)
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के हुई सड़क दुर्घटना में सैफई में स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से जुड़े चार चिकित्सकों और एक लैब तकनीशियन की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे एसयूवी का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन डिवाइडर से टकरा गया और सड़क के दूसरी ओर जा गिरा जहां वह एक ट्रक से टकरा गया। हादसे में पांच लोगों की वहीं मौत हो गई। एक स्नातकोत्तर का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान आगरा के निवासी डॉ. अनिरुद्ध वर्मा (29), भदोही के संतोष कुमार मौर्य (46), कन्नौज के डॉ. अरुण कुमार (34), बरेली के निवासी डॉ. नरदेव (35) और प्रयोगशाला तकनीशियन राकेश कुमार (38) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गये चिकित्सक और तकनीशियन लखनऊ में एक शादी में शामिल होने के बाद सैफई लौट रहे थे। आगरा निवासी डॉक्टर अनिरुद्ध वर्मा के परिवार के सदस्य इस घटना से स्तब्ध हैं। परिवार के सदस्यों ने उनकी मां को इस बारे में नहीं बताया, क्योंकि उन्हें डर है कि वह इस खबर को बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी। अनिरुद्ध के मामा शैलेंद्र सिंह वर्मा ने कहा कि परिवार में अनिरुद्ध की शादी की योजनाओं पर आजकल चर्चा होती थी। अब पूरा परिवार सदमे में है।