For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Accident News : जींद में एनएच 352 A पर हादसा, पशु के आगे आने से बिगड़ा ट्रैक्टर का बैलेंस, चालक की मौत

04:49 PM Feb 27, 2025 IST
accident news   जींद में एनएच 352 a पर हादसा  पशु के आगे आने से बिगड़ा ट्रैक्टर का बैलेंस  चालक की मौत
Advertisement

जसमेर मलिक/जींद, 27 फरवरी (हमारे प्रतिनिधि)

Advertisement

Accident News : जींद सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर के आगे बेसहारा पशु आने से ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ गया और चालक इसके नीचे आ गया। इससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मृतक के शव का जींद के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार, फतेहाबाद जिले के टोहाना क्षेत्र के गांव कुलां का 28 वर्षीय रवि 23 फरवरी को ट्रैक्टर ट्राली में तूड़ा भरकर बेचने के लिए नोएडा गया था। वहां से वापस लौटते समय जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड नेशनल हाईवे पर भंभेवा के पास ट्रैक्टर के आगे अचानक से आवारा पशु आ गया। इससे ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ गया और ट्रैक्टर हाईवे से नीचे गड्ढों में जाकर पलट गया।

Advertisement

रवि इसके नीचे दब गया। काफी देर तक संभाल नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गई। आने-जाने वाले वाहन चालकों ने इसे देखा तो डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर के नीचे से रवि को निकाला और सिविल अस्पताल में पहुंचाया। इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी गई।

रवि की छह साल पहले शादी हुई थी और वह अपने पीछे पत्नी और लड़के को छोड़ गया। पुलिस जांच अधिकारी नरेश ने बताया कि उन्हें डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि जींद NH 352 ए पर ट्रैक्टर पलटा हुआ है और उसके नीचे एक आदमी दबा हुआ है। जब वह मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति को ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ पाया। जब उसे अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisement
Tags :
Advertisement