मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Accident in Samalkha : कुत्ते को बचाते समय अनियंत्रित हुई कार, नहर में गिरा पिछली सीट पर बैठा युवक; अन्य 3 घायल

09:04 PM Apr 29, 2025 IST

विनोद लाहोट/निस
समालखा,29 अप्रैल
समालखा के नारायणा गांव के पास दोपहर करीब 2 बजे वरना कार पशु को बचाते हुए अनियंत्रित हो पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार सवार दो युवक सड़क पर जा गिरे जबकि एक पेड़ के तने पर जा फंसा।

Advertisement

वहीं कार की पिछली सीट पर बैठा युवक तो नहर मे जा गिरा। उसको तलाशने के लिए समालखा पुलिस व गोताखोर देर शाम तक लगे रहे, लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक पानीपत के महाराणा निवासी दिनेश (28), आजाद नगर वासी मनोज (27), बिंदल गांव वासी प्रिंस (25) व सफीदो निवासी 22 वर्षीय विशाल सोमवार देर रात सोनीपत शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। जब वह मंगलवार को नारायणा गांव के पास पहुंचे तो अचानक उनकी कार के सामने कुत्ता आ गया।

Advertisement

उसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो हुई और ये हादसा हो गया। परिजन सुनील खर्ब व तुषार नांदल ने बताया कि टक्कर इतनी भयंकर थी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दिनेश, मनोज व प्रिंस तो सड़क पर जा गिरे जबकि विशाल नहर में जा गिरा।

बताया जा रहा है कि कार के पीछे इन्हीं के रिश्तेदार भी आ रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया। समालखा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि विशाल की तलाश के लिए गोताखोर लगे हुए हैं।

Advertisement
Tags :
Accident In HaryanaAccident in SamalkhaDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest newsSamalkha Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज