Accident In Rajasthan : मोटरसाइकिलों की भिड़ंत के बाद लगी आग, दो लोगों की मौत
जयपुर, 3 दिसंबर (भाषा)
Accident In Rajasthan : राजस्थान के बालोतरा जिले के गिडा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। गिडा थाना के थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि जाजवा गांव में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिडंत में एक मोटरसाइकिल सवार युवक जिंदा जल गया, जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार युवक के सिर में चोट लगी और अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को श्रवण भील (24) मोटरसाइकिल पर सवार होकर गिडा से अपने गांव जा रहा था जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार स्वरूपाराम सुथार (35)अपनी पत्नी भूरी देवी के साथ जाजवा से गिड़ा की तरफ जा रहा था। देवाराम ने बताया कि हादसे के बाद आग लग गई जिससे श्रवण भील (24) की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल स्वरूपाराम की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि स्वरूपाराम के साथ मोटरसाइकिल सवार उसकी पत्नी को कोई चोट नहीं आई। देवाराम ने बताया कि शवों को अस्पताल भिजवाया गया है और बुधवार सुबह दोनों का पोस्टमार्टम किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।