For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Accident in Panipat : हरिद्वार हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रक में आग लगने से जिंदा जला चालक; बाल-बाल बचा कंडक्टर

10:24 PM Mar 13, 2025 IST
accident in panipat   हरिद्वार हाईवे पर बड़ा हादसा  ट्रक में आग लगने से जिंदा जला चालक  बाल बाल बचा कंडक्टर
Advertisement

पानीपत,13 मार्च (बिजेंद सिंह) :

Advertisement

पानीपत में हरिद्वार हाईवे पर देर शाम गांव रामडा के पास सफेद चूना लेकर यूपी की तरफ जा रहा एक बडा ट्रक ट्राला भूसे से भरे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गया। ट्रक हाईवे पर लगे स्पीडो मीटर से टकरा गया। टक्कर से भूसे से भरी ट्राली पलट गई। वहीं ट्रक का अगला इंजन वाला हिस्सा टेडा हो गया। स्पीडो मीटर से टकराने के बाद चालक उसी में फंस गया और कंडक्टर बाहर निकल गया। उसी दौरान अगले इंजन वाले हिस्से में आग लग गई और चालक बाहर नहीं निकल सका। वह जिंदा ही जल गया।

बताया जा रहा है कि ट्रक का डीजल का टैंक फटने से आग तेजी से फैल गई। ट्रक में आग लगने के बाद चालक ने अपने ट्रैक्टर को भूसे से भरी ट्राली से अलग किया और उसमें भी आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही सनौली खुर्द थाना प्रभारी एसआई विनोद कुमार व एएसआई प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ फायर बिग्रेड की गाड़ी को साथ लेकर तुरंत मौके पर पहुंचे।

Advertisement

पानीपत से यूपी लेन पर ट्रैफिक अभी भी बंद
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बता दें कि होली पर्व के चलते फायर बिग्रेड की एक गाड़ी पुलिस थाना में ही खड़ी की हुई थी। आग लगने से हरिद्वार नेशनल हाईवे करीब 6.15 बजे से एक घंटे तक बाधित रहा। हालांकि बाद में हाईवे की यूपी से पानीपत आने वाली लेन पर ट्रैफिक खोल दिया गया। वहीं पानीपत से यूपी लेन पर ट्रैफिक अभी भी बंद है।

जींदा जले चालक की पहचान मुजफ्फरनगर के गांव सजल खेडा निवासी वसीम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है वसीम ट्रक में चूना भरकर पानीपत से मुजफ्फरनगर जा रहा था। वसीम जब ट्रक लेकर तामशाबाद टोल से आगे पहुंचा तो वहां पर एक ट्रैक्टर चालक बड़ी ट्राली में भूसा भरकर यूपी लेकर जा रहा था। ट्रक चालक ने होरन बजाया तो उसने एक बार तो क्रास करने के लिए थोड़ा रास्ता दे दिया। जब ट्रक क्रास कर रहा था तो उसी दौरान उसने राइट साइड में कर दिया, जिससे ट्रैक्टर के पीछे लगी भूसा की ट्राली और ट्रक ट्राला में टक्कर हो गई। इससे ट्रक वहां पर लगे स्पीडो मीटर से भी टकरा गया।

Advertisement
Tags :
Advertisement