मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Accident in Noida: नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में कार सवार ने पांच लोगों को रौंदा

12:02 PM Feb 07, 2025 IST

नोएडा, 7 फरवरी (भाषा)

Advertisement

Accident in Noida: नोएडा के एक मॉल में एक कार सवार ने पैदल जा रहे तीन छात्र समेत पांच लोगों को कथित तौर पर टक्कर मार दी जिससे वे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात सेक्टर-39 पुलिस थाना क्षेत्र के गार्डन गैलेरिया मॉल की है जहां पैदल जा रहे पांच लोगों को एक कार सवार ने टक्कर मार दी।

Advertisement

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना में सभी को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान सेक्टर-134 के जेपी विश टाउन के निवासी एमलान भौमिक (25), सेक्टर-126 निवासी प्रिया (22) और दिल्ली के कृष्णा नगर निवासी अंश भारद्वाज (25) (तीनों छात्र हैं) तथा नोएडा के सेक्टर-19 निवासी अभिषेक (35) व ग्रेटर नोएडा वेस्ट निवासी विनय कुमार (36) के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी की सहायता से पुलिस आरोपी कार चालक की पहचान कर उसकी तलाश कर रही है तथा यह बात भी सामने आई है कि कार चालक शराब के नशे में था।

Advertisement
Tags :
Accident in NoidaGarden Galleria Mall AccidentGarden Galleria Mall NoidaHindi NewsNCR newsएनसीआर समाचारगार्डन गैलेरिया मॉल नोएडागार्डन गैलेरिया मॉल हादसानोएडा में हादसाहिंदी समाचार