For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Accident in Himachal : लाहौल के ग्राम्फू में गिरा टेंपो ट्रैवलर, 2 लोगों की मौत; 22 अन्य घायल

11:38 PM Jun 16, 2025 IST
accident in himachal   लाहौल के ग्राम्फू में गिरा टेंपो ट्रैवलर  2 लोगों की मौत  22 अन्य घायल
Advertisement

ज्ञान ठाकुर
शिमला, 16 जून(हप्र)।
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के कोकसर-ग्राम्फू- रोहतांग मार्ग पर सोमवार देर शाम एक टेंपो ट्रैवलर के ग्राम्फू के निकट गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 22 अन्य घायल हो गए हैं।

Advertisement

टेंपो ट्रैवलर में कुल 24 लोग सवार थे। यह टेंपो ट्रैवलर पड़ोसी राज्य हरियाणा का बताया गया है। लाहौल स्पीति के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस का एक राहत व बचाव दल डीएसपी केलांग के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंच गया। उन्होंने इस दुर्घटना में दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है।

दुर्घटना में घायलों को कोकसर में प्राथमिक उपचार दिया गया है। इसके बाद सभी घायलों को मनाली अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना को लेकर लोग अफवाहों पर ध्यान न दे और राहत व बचाव कार्यों में पुलिस का सहयोग करें। जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले के वाहन चालकों से की अपील की है कि वह वाहन चलाते वक्त मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें।

Advertisement

उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण बन रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से नशे की हालत में भी वाहन न चलने की अपील की है। जिला पुलिस अधीक्षक ने भी कहा कि टेंपो ट्रैवलर दुर्घटना में मारे गए और घायलों की पहचान की जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement