Accident in Haryana : दर्दनाक हादसे में विनेश फोगाट के चचेरे भाई की मौत, वाहन ने मारी टक्कर
07:14 PM Apr 05, 2025 IST
चरखी दादरी, 5 अप्रैल।
Accident in Haryana : ओलंपियन व कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के चचेरे भाई की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाईवे 148बी पर गांव घसौला के पास देर रात वाहन ने नवदीप महाबीर फोगाट को टक्कर मार दी।
Advertisement
पहलवान नवदीप किसी कार्य के लिए दोस्तों के साथ दादरी में आया था। रोड पार करते समय ये हादसा हो गया। बता दें कि, गांव बलाली निवासी मृतक पहलवान नवदीप स्टेट स्तर पर कई पदक जीत चुका है।
वह एकेडमी के अलावा गांव के कुश्ती हाल में पहलवानों को प्रेक्टिस करवाता था। नवदीप की एक माह की बेटी भी है। उसका दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है। परिजनों के अलावा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
Advertisement
Advertisement