For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Accident In Haryana : किड्स प्ले स्कूल की वैन का टायर फटने से हुआ भयानक हादसा, सड़क पर आकर गिरे बच्चे

04:39 PM Mar 26, 2025 IST
accident in haryana   किड्स प्ले स्कूल की वैन का टायर फटने से हुआ भयानक हादसा  सड़क पर आकर गिरे बच्चे
Advertisement

जसमेर मलिक/जींद, 26 मार्च (हमारे प्रतिनिधि)

Advertisement

Accident In Haryana : जींद के नगूरा गांव में बुधवार दोपहर एक किड्स प्ले स्कूल की स्कूल का टायर फट जाने से लगभग 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को जींद के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

जानकारी के अनुसार, नगूरा गांव के सुप्रीम किड्स प्ले स्कूल की छुट्टी होने के बाद छोटे बच्चों को लेकर स्कूल की एक वैन नगूरा से दालमवाला गांव के लिए निकली थी। जब यह वैन नगूरा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास पहुंची, तो इसका आगे का एक टायर फट गया।

Advertisement

बताया जा रहा है कि टायर फट जाने से वैन इसके चालक के नियंत्रण से बाहर होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा गई। वैन इतनी जोर से डिवाइडर से टकराई की वैन में से लगभग 8 बच्चे सड़क पर आकर गिर गए। इन बच्चों को काफी चोटें आई। चारों तरफ चीख पुकार मच गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़े बच्चों को उठाकर नगूरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। पीएचसी नगूरां में एक भी डॉक्टर बच्चों के प्राथमिक उपचार के लिए नहीं मिला।

मगर, इस हादसे से गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सरकारी चिकित्सा सेवाएं भी सवालों के घेरे में आ गई। बाद में घायल बच्चों को जींद के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घायल बच्चों में दो की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement