एसीबी टीम ने पटवारी को 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
भिवानी, 22 जनवरी (हप्र)
भिवानी में आज नगर योजनाकार विभाग के पटवारी को एसीबी हिसार की टीम ने 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। टीम को सूचना मिली थी कि पटवारी जमीन की एनओसी देने के नाम पर रिश्वत मांग रहा है।
एसीबी टीम के प्रभारी अजीत गिल ने बताया कि गांव तिगड़ाना निवासी कपिल ने अपनी जमीन बेचनी थी। जमीन शहर के नजदीक थी तो नगर योजनाकार विभाग से जमीन की एनओसी लेनी थी। एनओसी के लिए कपिल बार-बार नगर योजनाकार विभाग के चक्कर लगा रहा था। जब बात नहीं बनी तो पटवारी ने उससे 70 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की लेकिन मामला 50 में तय हो गया। इसके तहत पटवारी को आज 30 हजार रुपये देने थे। कपिल ने इसकी शिकायत हिसार एसीबी टीम को दी। टीम ने आज दोपहर बाद रुपए रंग लगा कर दे दिए। जैसे ही कपिल ने पैसे पटवारी मुकेश को दिए तो एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। एसीबी टीम हिसार के प्रभारी अजीत गिल ने बताया कि कपिल की शिकायत पर रेड कर पटवारी को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा है।