गुरुग्राम में सड़क बनाने में हुआ घटिया सामग्री का इस्तेमाल,एसीबी जांच में खुलासा
गुुरुग्राम, 3 अप्रैल (हप्र)
यहां की आरडी सिटी क्षेत्र में सीमेंटेड सड़क का निर्माण करने में कथित तौर पर घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। यह खुलासा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टेक्निकल टीम की जांच में हुआ है। घटिया निर्माण सामग्री से बनी सड़क गई जगह से टूट चुकी है, जिससे वाहन चालक परेशानी झेल रहे हैं। इस मामले में लोगों ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। नगर निगम गुरुग्राम के अधिकार क्षेत्र सेक्टर-52 आरडी सिटी क्षेत्र में गेट नंबर-2 से लेकर गेट नंबर-3 तक सीमेंटेड सड़क का निर्माण किया गया था। निर्माण के कुछ समय बाद ही यह सड़क टूटने लगी। सड़क में गड्ढे हो गये। यहां घटिया निर्माण सामग्री की शिकायत पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टेक्निकल टीम ने संज्ञान लिया। एक अप्रैल को ब्यूरो की ओर से विशेष चेकिंग की गई। ठेकेदार द्वारा सीमेंटेड सड़क के कार्य की पैमाइश करने के साथ सरकार की हिदायतों के अनुसार सेंपल भी लिए गए।
निरीक्षण के दौरान ही सड़क में काफी कमियां नजर आयीं। लोगों ने भी कहा कि इसके लिए नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारी, कर्मचारी के साथ ठेकेदार जिम्मेदार है। ब्यूरो की ओर से इसमें कार्रवाई की जा रही है।