मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जेई और 2 प्रॉपर्टी डीलरों को एसीबी ने किया गिरफ्तार

08:41 AM Mar 08, 2024 IST
प्रतीकात्मक चित्र।

नारनौल, 7 मार्च (हप्र)
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बृहस्पतिवार को नारनौल नगर परिषद के जेई और शहर के दो नामी प्रॉपर्टी डीलरों को एक मामले में गिरफ्तार कर अदालत में पेश करने के लिए गुरुग्राम ले गई। यह गिरफ्तारी 2023 में दर्ज किए गए एक मुकदमे के मामले में की गई है। एसीबी टीम ने सुबह नारनौल नगर परिषद कार्यालय में पहुंचकर यहां पर अस्थाई तौर पर कार्यरत जेई विकास शर्मा को गिरफ्तार किया और इसके बाद प्रॉपर्टी डीलर अमीश संघी व नवीन यादव पटीकरा को पकड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते साल नारनौल में अवैध रूप से एक अनाधिकृत कॉलोनी को अधिकृत दिखाकर एनओसी जारी करने, अनअप्रूव्ड कॉलोनी में अवैध रुप से प्लॉट काटकर उनकी रजिस्ट्री करवाने के मामले में एसीबी को एक शिकायत मिली थी। जिसमें जांच के बाद यह कारवाई की गई है। इस मामले में एक तहसीलदार, डीड राइटर और अन्य कुछ और लोगों की भी संलिप्तता सामने आ रही है। करीब दो साल पहले नागरिक अस्पताल के सामने स्थित एक जमीन की नप द्वारा एनओसी जारी की गई थी। इस एनओसी को आधार बनाकर प्रॉपर्टी डीलरों ने इस पर प्लाट काट दिए।

Advertisement

Advertisement