For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फतेहाबाद में ACB का एक्शन, पंचकूला शिक्षा विभाग का क्लर्क 20 हजार की रिश्वत लेता गिरफ्तार

02:42 PM Mar 24, 2025 IST
फतेहाबाद में acb का एक्शन  पंचकूला शिक्षा विभाग का क्लर्क 20 हजार की रिश्वत लेता गिरफ्तार
फतेहाबाद में रिश्वत मामले में दबोचा गया शिक्षा विभाग का क्लर्क कुलदीप सिंह। हप्र
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 24 मार्च

Advertisement

Clerk arrested for taking bribe: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने फतेहाबाद कोर्ट परिसर में सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचकूला शिक्षा विभाग में तैनात क्लर्क कुलदीप को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उक्त क्लर्क शिकायतकर्ता के एक्सग्रेसिया केस में अदालत में विभाग की तरफ से आया था।

क्या है पूरा मामला?

फतेहाबाद के गांव चिंदड निवासी कालूराम के पिता बाल सिंह गांव के सरकारी स्कूल में सेवादार के पद पर कार्यरत थे। उनकी नौकरी के दौरान मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद कालूराम ने एक्स-ग्रेशिया नीति के तहत पिता की जगह नौकरी पाने के लिए अदालत में दावा दायर किया था।

Advertisement

शिकायतकर्ता कालूराम के अनुसार, इस प्रक्रिया के दौरान उसकी मुलाकात पंचकूला शिक्षा विभाग में कार्यरत क्लर्क कुलदीप से हुई। क्लर्क ने उसके पक्ष में अदालत में बयान देने के बदले एक लाख 60 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

फतेहाबाद में रिश्वत मामले में दबोचा गया शिक्षा विभाग का क्लर्क कुलदीप सिंह। हप्र

ACB की टीम ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार

कालूराम ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की। शिकायत मिलने के बाद ACB की टीम ने फतेहाबाद कोर्ट परिसर में जाल बिछाया। जैसे ही पंचकूला से आए क्लर्क कुलदीप ने शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये लिए, ACB की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

कार्रवाई जारी, ड्यूटी मजिस्ट्रेट की देखरेख में हुई कार्रवाई

ब्यूरो की टीम ने आरोपी क्लर्क को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो के इंस्पेक्टर अजीत सिंह ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता अमित कौशिक को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था।

Advertisement
Tags :
Advertisement