जींद में बिना रजिस्ट्रेशन चल रही एकेडमी होंगी बंद
जींद, 21 जनवरी (हप्र)
जिले में बिना पंजीकरण के चल रही सभी एकेडमी को बंद करवा दिया जाएगा। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एकेडमी को सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों को पूरा करके अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, अन्यथा वे बंद कर दी जाएंगी। इसके लिए जल्द ही एक कमेटी बनाई जाएगी, जो बिना रजिस्ट्रेशन वाली एकेडमी की जांच करेगी। अगर कोई एकेडमी सरकार के निर्धारित मापदंडों पर खरी नहीं उतरेगी और रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएगी, तो उसे बंद करवा दिया जाएगा। डीसी ने यह भी स्पष्ट किया कि जींद जिले में अवैध रूप से कोई भी एकेडमी नहीं चलने दी जाएगी। डीसी ने बताया कि जुलाना कस्बे में प्रशासनिक परिसर के निर्माण के लिए प्रशासन 8 एकड़ जमीन की तलाश कर रहा है। इस जमीन को मिलते ही जुलाना में प्रशासनिक परिसर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जुलाना को सब डिवीजन बनाने के बाद एसडीएम की नियुक्ति हो चुकी है और अब प्रशासनिक परिसर की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे। डीसी ने यह भी बताया कि गोहाना को नया जिला बनाए जाने की चर्चाओं के बीच अभी तक सरकार की ओर से जींद जिले के किसी भी गांव को दूसरे जिले में शामिल करने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। जिन गांवों के लोगों ने दूसरे जिले में शामिल होने पर आपत्ति जताई थी, उनके प्रस्ताव को सरकार को भेजा जा रहा है। सम्मेलन में एडीसी विवेक आर्य और एसडीएम सत्यवान मान भी मौजूद थे।