For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

यदुवंशी डिग्री कालेज नारनौल में शैक्षणिक सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया

07:52 AM Mar 02, 2025 IST
यदुवंशी डिग्री कालेज नारनौल में शैक्षणिक सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया
नारनौल के यदुवंशी डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में श्रेष्ठ छात्रों को सम्मानित करते मुख्यातिथि व अन्य। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 1 मार्च (हप्र)
यदुवंशी डिग्री कॉलेज में शनिवार को शैक्षणिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व अतिरिक्त मुख्य सचिव राज रूप फूलिया आईएएस व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुलदीप यादव थे। समारोह की अध्यक्षता यदुवंशी ग्रुप एजुकेशन के चेयरमैन पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर राजेंद्र यादव, डॉक्टर प्रदीप यादव, प्राचार्य बजरंग लाल, उप प्राचार्या सोनल यादव ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर महाविद्यालय में विभिन्न संकायों में शैक्षणिक, सांस्कृतिक, विभिन्न स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में पोजिशन प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, प्रतिभागियों और खिलाडिय़ों का मेडल, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया। श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ उनके माता पिता को भी लोई व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, गायन, नाटक, प्रस्तुत कर सभी को प्रभावित किया।
मुख्य अतिथि ने बताया कि किसी गरीब माता पिता के बच्चे शिक्षा में न पिछड़े इसलिए राव बहादुर सिंह ने यहां नि:शुल्क शिक्षा देने का दरवाजा खोल दिया है। विशिष्ट अतिथि ने बताया कि यह शैक्षणिक सम्मान समारोह कोई सामान्य नहीं है अभिभावकों को अपने बच्चों के प्रति जिम्मेदारियों का संदेश देने का है। राव बहादुर सिंह ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावक को शुभकामनाएं और धन्यवाद देते हुए कहा कि यदुवंशी शैक्षणिक प्रांगण में जो भी विद्यार्थी प्रवेश करता है उसकी सोच सकारात्मक बनती है। सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ स्पोर्ट्स व शैक्षणिक क्षेत्र में हमारे विद्यार्थी हर बार पोजिशन प्राप्त करते हैं। कुशल नेतृत्व करने वाले प्राचार्य, उपप्राचार्या व समस्त शैक्षणिक स्टाफ को भी पुरस्कार वितरण कर किया गया सम्मानित।

Advertisement

Advertisement
Advertisement