एचएयू और मैसी विवि में बढ़ेगा शैक्षणिक सहयोग
हिसार, 29 नवंबर (हप्र)
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) और न्यूजीलैंड के मैसी विश्वविद्यालय के बीच शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक बैठक आयोजित की गई। कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मैसी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ शोध अधिकारी डॉ. क्रेग मैकगिल और विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कुलपति प्रो. काम्बोज ने बताया कि एचएयू देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ शैक्षणिक सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त डिग्री, सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम, छात्र विनिमय और शोध परियोजनाओं पर काम करेंगे। इस सहयोग से विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण और करियर के नए अवसर मिलेंगे।
डॉ. क्रेग मैकगिल ने मैसी विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा, शोध कार्य और उपलब्ध सुविधाओं पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि एचएयू और मैसी विश्वविद्यालय द्वारा मोरिंगा प्रोजेक्ट पर भी संयुक्त रूप से काम किया जा रहा है। इस मौके पर विभिन्न शैक्षणिक और वैज्ञानिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।