एबीवीपी ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
रेवाड़ी, 3 सितंबर (निस)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी विवि मीरपुर में मांगों को लेकर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। इनमें प्रांत मीडिया संयोजक सौरभ यादव व किशन लाल पब्लिक कॉलेज इकाई मंत्री विशाल यादव ने ओड सेमेस्टर रिजल्ट को तुरंत प्रकाशित करने, ओड सेमेस्टर में अंग्रेजी, राजनीतिक विज्ञान, ज्योग्राफी, कॉस्ट अकाउंटिंग, स्टेटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स आदि विषयों में फेल विद्यार्थियों का रिजल्ट दोबारा घोषित करने, पीजी कोर्स एमएसडब्ल्यू की सीटों को बढ़ाकर 30 करने, स्पेशल चांस की प्रक्रिया को स्पष्ट करने, टर्मिनल सेमेस्टर वाले विद्यार्थियों को सभी सेमेस्टर के पेपर दिलाने, इवोल्यूशन फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाकर 1 महीने करने, कैंपस में पुलिस बुलाने पर रोक लगाने, विद्यार्थियों को इंटरनल एक्सटर्नल के नंबर जोड़कर 40 में पास करने, एक परसेंट ग्रेस माकर्स मिलने वाली प्रक्रिया को नोटिस के माध्यम से स्पष्ट करने, एमएसडब्ल्यू एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 45 परसेंट करने की मांग की।