यूनिवर्सिटी कैंपस खुलवाने को वीसी आफिस पहुंची एबीवीपी
चंडीगढ़, 2 सितंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कुछ मुद्दे लेकर कुलपति कार्यालय पहुंचे। विद्यार्थी परिषद की मांग थी कि सीनेट चुनाव जल्द कराए जाएं और यूनिवर्सिटी कैंपस खोला जाए। साथ ही जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराए जाएं। जब इन मुद्दों को लेकर एबीवीपी के कार्यकर्ता वीसी आफिस पहुंचे तो वाम संगठनों और और सोई के एक ग्रुप के 3-4 लोगों ने एबीवीपी के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए। एबीवीपी प्रधान पारस रतन ने विद्यार्थियों की मांगों को जायज बताते हुए उनका समर्थन किया और कहा कि वे भी उनका साथ और सहयोग देने आए हैं। एबीवीपी की सचिव ऋषिका राज ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र हितों के लिए किसी भी छात्र संगठन के साथ खड़े होने के लिए तैयार है। एबीवीपी ने ऐलान किया कि विद्यार्थियों के हितों के लिए वे पहले भी लड़े हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। एबीवीपी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि छात्रों के हितों के लिए अगर उनके ऊपर पुलिस पर्चा भी दर्ज होता है तो भी वे अपने संघर्ष को जारी रखेंगे।