एबीवीपी ने परिवहन समस्याओं को लेकर आईजीयू में किया प्रदर्शन
रेवाड़ी, 20 जनवरी (हप्र)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सोमवार को परिवहन समस्याओं को लेकर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आईजीयू) में प्रदर्शन किया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युधिष्ठर धनखड़ के नेतृत्व में सदस्यों ने कुलपति प्रो. जेपी यादव को ज्ञापन सौंपा। युधिष्ठर धनखड़ ने कहा कि एबीवीपी विद्यार्थियों के हित में लगातार कार्यरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन बस सेवाओं की मांगों को लगातार अनदेखा कर रहा है।
विद्यार्थियों को रेवाड़ी से विश्वविद्यालय और कनीना एवं बावल से आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है, क्योंकि पर्याप्त बसें उपलब्ध नहीं हैं। प्रदर्शन के दौरान कुलपति ने शुरुआत में छात्रों से मिलने से इंकार कर दिया, लेकिन एबीवीपी के अडिग रुख के कारण अंततः उन्होंने छात्रों की बात सुनी और समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इस प्रदर्शन में विकास, प्रवेश, विनीत, आइशा, अनीसा, भव्य, आशीष, अमन सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। एबीवीपी ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।