For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एबीवीपी ने सीआरएसयू में किया प्रदर्शन, वीसी का फूंका पुतला

08:52 AM Jun 26, 2024 IST
एबीवीपी ने सीआरएसयू में किया प्रदर्शन  वीसी का फूंका पुतला
जींद सीआरएसयू में फीस बढ़ोतरी के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन करते एबीवीपी से जुड़े छात्र। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 25 जून (हप्र)
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय(सीआरएसयू) जींद में विभिन्न कोर्सों की फीस में की गई कई गुणा बढ़ोतरी के विरोध में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया और वीसी का पुतला फूंककर रोष जताया। एबीवीपी नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि फीस बढ़ोतरी जल्द वापस ली जाए, अन्यथा बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। एबीवीपी नेता सचिन ने बताया कि पहले भी वीसी को ज्ञापन देकर अवगत करवाया जा चुका है कि अन्य विश्वविद्यालय के मुकाबले सीआरएसयू जींद में विभिन्न कोर्सों की फीस बहुत अधिक है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा फीस को कम करके छात्रों को सस्ती शिक्षा मुहैया करवानी चाहिए। एबीवीपी के जिला संयोजक परमिंदर ने बताया कि कई बार चेतावनी देने के बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रंग रही थी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जवाब मिलता है यहां कोर्स सेल्फ फाइनेंस है।
जबकि जो बजट कोर्स हैं,उनकी फीस भी अन्य विश्वविद्यालयों के मुकाबले सीआरएसयू में कई गुना अधिक है। एबीवीपी नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों को सस्ती शिक्षा देने के नाम पर विश्वविद्यालय के पास बजट की कमी होती है, परंतु करोड़ों रुपये के एयर कंडीशनर लगाने के लिए उनके पास आ जाते हैं। रोहन सैनी ने कहा कि आज चेतावनी के तौर पर वीसी का पुतला दहन कर किया है,यदि जल्द ही छात्र हित में फीस को कम करने का फैसला नहीं लिया गया तो इसके बाद वीसी कार्यालय का घेराव करके वहीं पर धरना देंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement