एबीवीपी ने जड़ा परीक्षा शाखा पर ताला
कुरुक्षेत्र, 10 अगस्त (हप्र)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुरुक्षेत्र इकाई द्वारा आज परीक्षा रोल नम्बर जारी न करने की हो रही देरी एवं रजिस्ट्रेशन कराने में आ रही परेशानी को लेकर परीक्षा शाखा-2 के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
परीक्षा शाखा में परेशानियों का सामना कर रहे अनेक विद्यार्थियों का साथ परिषद के कार्यकर्ताओं को मिला। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश द्वारा प्रदर्शन के बीच आकर दिए गए आश्वासन के पश्चात एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने ताला खोला। सभी विद्यार्थियों को रोल नंबर मिलने एवं रजिस्ट्रेशन होने तक कार्यकर्ता शाखा गेट पर भूख हड़ताल पर बैठ गए। एबीवीपी के प्रदेश मीडिया संयोजक हिमांशु ठाकुर ने कहा कि एबीवीपी द्वारा रोल नम्बर को लेकर काफी दिन से छात्रों को सहयोग किया जा रहा हैं।
छात्रों की परेशानियों को देखते हुए कल शाम एबीवीपी द्वारा परीक्षा नियंत्रक अंकेश्वर प्रकाश को ज्ञापन सौंपा गया था, परंतु उनके द्वारा कोई सन्तुष्ट करने वाला आश्वासन नहीं दिया गया। छात्रों के लगातार हो रहे शोषण को देखते हुए एबीवीपी को आज जोरदार प्रदर्शन कर ताला लगाना पड़ा। इसके पश्चात तेजी से परीक्षा सम्बंधित कार्य हुए एवं सैकड़ों विद्यार्थियों को रोल नम्बर दिया गया एवं तकनीकी समस्या दूर की गई। केयू इकाई अध्यक्ष जयंत चैधरी ने कहा कि आंदोलन के पश्चात विद्यार्थियों की बात की सुनवाई होने लगी एवं देर शाम तक परीक्षा शाखा में परीक्षा रोल नम्बर जारी करने हेतु कार्य चलता रहा। एबीवीपी कार्यकर्ता देर शाम तक भूख हड़ताल पर बैठे रहे। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनीषा टण्डन, सतविंदर, रोहित हुड्डा आदि कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कॉलेजों में बढ़ाई फीस का विरोध
पानीपत (निस) : जजपा की छात्र इकाई इनसो ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी द्वारा कॉलेजों में बढ़ाई गई फीस का विरोध किया है। इनसो नेता बलराज देशवाल के नेतृत्व में मंगलवार को छात्रों ने कॉलेजों में बढ़ाई गई रजिस्ट्रेशन और अन्य फीसों के विरोध में एडीसी विवेक चौधरी को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के वीसी के नाम ज्ञापन सौंपा। बलराज देशवाल ने बताया कि पानीपत के सभी कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन, डेवेलपमेंट और अन्य फीसें बढ़ाई गई हैं। देशवाल ने कहा कि यदि बढ़ाई गई फीस को जल्द ही वापस नहीं लिया गया तो इनसो प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी। इस अवसर पर मोहित शर्मा, अमन सैंनी, राजेश खर्ब व दीपक आदि मौजूद रहे।