कैंपस खुलवाने को लेकर एबीवीपी ने दिये ज्ञापन
चंडीगढ़, 10 सितंबर (ट्रिन्यू)
एबीवीपी ने पंजाब विश्वविद्यालय कैंपस खोलने की मांग को लेकर विभागवार ज्ञापन अभियान चलाया जिसके तहत लगभग 30 विभागों में ज्ञापन सौंपा गया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि देश में परिस्थितियां अब सामान्य हो चुकी हैं, विश्वविद्यालय परिसर को चरणबद्ध तरीके से खोलने की योजना बन रही है। सभी विभागों के चेयरपर्सन से एबीवीपी की मांग है कि कैंपस खुलवाने में अपना सहयोग दें। एबीवीपी की मांग थी कि विभाग जल्द से जल्द जेएएसी (संयुक्त शैक्षणिक और प्रशासनिक समिति) की बैठक आयोजित करे और विभाग को फिर से खोलने के संबंध में डीयूआई को पत्र लिखें। एबीवीपी पीयू प्रधान पारस रतन ने बताया की इस अभियान के तहत हम पंजाब विश्वविद्यालय कैंपस में लगभग सभी विभागों के चेयरपर्सन को विश्वविद्यालय खुलवाने हेतु ज्ञापन सौंपेंगे। एबीवीपी पीयू सेक्रेटरी ऋषिका राज का कहना है कि ज्ञापन सौंपने के बाद भी अगर विश्वविद्यालय प्रशासन कैंपस को नहीं खोलता है तो एक बड़े विरोध प्रदर्शन का जिम्मेदार होगा।