मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हत्या के प्रयास मामले में फरार को पकड़ा

07:33 AM Jan 20, 2025 IST

बल्लभगढ़, 19 जनवरी (निस)
थाना सदर बल्लभगढ़ की टीम ने लड़ाई झगड़े व हत्या के प्रयास की धाराओं में दर्ज मामले में फरार चल रहे राहुल उर्फ अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया है। 21 जुलाई 2023 को रिजवान निवासी गांव कस्बा रबुपुरा जिला गौतमबुद्ध नगर ने एक शिकायत दी थी, जिसमें बताया कि 21 जुलाई 2023 को शाहरुख निवासी राजीव कालोनी व अब्दुल्ला गांव गंगेरा बुलेन्द्र दोनों लड़के उसकी दुकान से भागते दिखे व दुकान में उसके साला मुस्तकीम की गर्दन पर चोट लगी हुई मिली व खून निकल रहा था। आरोपी राहुल उर्फ अब्दुल्ला को पुलिस टीम ने सेक्टर 12 एरिया से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि उसने शाहरुख के साथ मिलकर में मुस्तकीम को चोट मारी थी।

Advertisement

Advertisement