हथियार तस्करी मामले में फरार आरोपी पिस्टल सहित गिरफ्तार
मोहाली, 17 दिसंबर (हप्र)
सीआईए स्टाफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी से .32 बोर एक पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किए हैं। डीएसपी इनवेस्टीगेशन तलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान तुषार शाह निवासी बाल्मीकि मोहल्ला बुड़ैल सेक्टर-45 के रूप में हुई है। आरोपी 20 साल का है और 12वीं पास है। उसे फेज-11 में दर्ज आर्म्स एक्ट के मामले में नामजद किया गया है। आरोपी को मोहाली अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
डीएसपी ने बताया कि 12 अगस्त को सीआईए स्टॉफ के सब इंस्पेक्टर हरभेज सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों की तस्करी करने के मामले में फरार चल रहा आरोपी तुषार शाह खरड़ में एसबीआई होम्स लांडरां में तैनात है और उसके पास हथियार भी है। सीआईए टीम ने तुरंत ट्रैप लगाकर आरोपी तुषार को .32 बोर पिस्टल सहित काबू कर लिया। डीएसपी तलविंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में वंश भारद्वाज और अंश भारद्वाज निवासी सेक्टर-66 मोहाली व उनका साथी जसमीत सिंह निवासी सेक्टर-46ए पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपियों से पहले भी अवैध हथियार बरामद हुए थे। इस मामले में उनका चौथा साथी तुषार शाह फरार चल रहा था जिसे काबू कर लिया गया है।