मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

30 वर्ष से ऊपर उम्र में बीपी-शुगर का खतरा ज्यादा

01:53 PM Jul 05, 2022 IST

सोनीपत, 4 जुलाई (हप्र)

Advertisement

आज की भागदौड़ जिंदगी और अनियमित जीवनशैली लोगों को ब्लड प्रेशर और शुगर का मरीज बना रही है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिक अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में आने वाले 30 वर्ष से अधिक आयु वाले मरीजों की बीपी और शुगर की जांच अनिवार्य कर दिया है। 5 दिन के आंकड़ों पर गौर करे तो ओपीडी में कुल 140 नये मरीजों की बीपी-शुगर की जांच की गई। इनमें से 45 (32 प्रतिशत) मरीजों को बीपी और 28 (20 प्रतिशत) में शुगर मिली।

डाक्टर ने इन मरीजों को इलाज के साथ खानपान सुधारने और व्यायाम करने की सलाह दी है। नागरिक अस्पताल में ओपीडी के कमरा नंबर 24 में फिजिशियन डॉ. सीमा और मरीजों की बीपी-शुगर की जांच कर रही डॉ. वृंदा ने बताया कि ओपीडी में इलाज कर रहे सभी डाक्टरों को उनके यहां आने वाले 30 साल से अधिक आयु वाले सभी मरीजों की बीपी-शुगर की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग बीपी और शुगर से बचने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है।

Advertisement

नये मरीजों को सलाह

खानपान, जीवनशैली बदलनी होगी

डिप्टी सीएमओ व गैर संचारी रोग विभाग की प्रभारी डॉ. गीता दहिया ने कहा कि अस्पताल में आने वाले 30 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी मरीजों की बीपी और शुगर की जांच अनिवार्य की गई है। लोगों को बीमारी का कारण बन रहे गलत खानपान और जीवनशैली को बदलना होगा। ऐसे मरीजों को नियमित इलाज के साथ ही व्यायाम करने और पौष्टिक आहार की सलाह दी जाती है।

Advertisement
Tags :
ज्यादाबीपी-शुगर