For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कैथल में वितरित किए जा चुके हैं करीब 5 हजार हैप्पी कार्ड

08:14 AM Jun 08, 2024 IST
कैथल में वितरित किए जा चुके हैं करीब 5 हजार हैप्पी कार्ड
कैथल में शुक्रवार को लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड वितरित करते हुए विधायक लीलाराम व डीसी प्रशांत पंवार।-हप्र
Advertisement

कैथल (हप्र)

विधायक लीला राम ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हैं, जिनसे पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ सीधे घर द्वार देने का काम किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा लांच की गई हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) योजना लागू करके गरीब लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। जिला में 84 हजार लोगों को हैप्पी योजना का लाभ दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है। विधायक लीला राम शुक्रवार को नए बस अड्डा परिसर में हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्ड वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मौके पर विधायक लीला राम एवं डीसी प्रशांत पंवार ने हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) के अंतर्गत लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड सौंपे। इन लाभार्थियों में मुख्य रूप से पवन कुमार, सुदेश, श्रुति, सुमन, सुकन्या, सुनील, तेजभान, संदीप कुमार, सरोज बाला, श्याम लाल, रणजीत कौर, सुदेश, बलदेव राज, कमलेश, मंजू, संतरों, शमशेर, गंगा राम, एकता देवी, पवन, पाला राम, मंदीप, जगदीश, बलवंत, अनुज तथा रामकुमार आदि शामिल रहे। कार्यक्रम मेंजीएम रोडवेज कमलजीत चहल, हरपाल शर्मा क्योड़क, अशोक भारती, नरेंद्र निछाव, कुशलपाल सैन, रामकुमार नैन, विकास कठवाड़, संजीव, लोकेंद्र मानस, राजेंद्र ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×