मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अवैध कॉलोनियों पर डीटीपी की टीम ने चलाया पीला पंजा

01:25 AM May 16, 2025 IST
नारनौल क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी को तोड़ती जेसीबी। -हप्र

नारनौल, 15 मई (हप्र) : स्थानीय अनाज मंडी के पास अवैध कॉलोनियों पर डीपीटी ने कार्रवाई की।  यहां दो जगह व गांव गहली व लहरोदा के पास जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम द्वारा बृहस्पतिवार को लगभग 5 एकड़ व 6 एकड़ भूमि में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी में तोड़फ़ोड़ की कार्रवाई की गई। इसके अलावा राजस्व संपदा गहली में एक अवैध निर्माण तथा राजस्व संपदा लहरोदा में दो अवैध निर्माण पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में लगभग 11 एकड़ भूमि में लगभग 24 डीपीसी तथा 6 चारदीवारी व 3 अवैध निर्माण के साथ-साथ सभी रोड नेटवर्क उखाड़ दिए गए।

Advertisement

अवैध कॉलोनियों पर की गई कार्रवाई के दौरान मौजूद थे यह लोग

यह पूरी तोड़फोड़ जिला नगर योजनाकार नारनौल तथा ड्यूटी मजिस्ट्रेट गुंजन वर्मा की अगुवाई में क्षेत्रान्वेषक रवि कुमार व जितेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार, विकास, नरेश कुमार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर विभाग की ओर से भारी पुलिस बल भी उपस्थित था।
जिला योजनाकार अधिकारी गुंजन वर्मा ने लोगों से अपील की है कि नियंत्रित क्षेत्र/शहरी क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना विभागीय अनुमति के न करें तथा नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग चंडीगढ़, से लाइसेंस अनुमति लेने उपरांत ही कृषि भूमि को रिहायशी अथवा वाणिज्यिक उपयोग के लिए परिवर्तित करें अन्यथा चूककर्ताओं के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

अवैध कॉलोनियों पर न करें निर्माण : प्रशासन

इसलिए आम जन से बार-बार यही अपील की जाती है कि किसी भी अवैध कॉलोनी में कोई प्लॉट प्रॉपर्टी डीलर्स के बहकावे में आकर न खरीदें और न ही अवैध निर्माण करें। इसके अतिरिक्त कोई भी प्लॉट खरीदने से पहले कॉलोनी की वैधता के बारे में व निर्माण करने से पूर्व नियमानुसार अनुमति लेने के बारे में जिला नगर योजनाकार कार्यालय नारनौल से किसी भी कार्य दिवस में पता किया जा सकता है। जिला नगर योजनाकार ने बताया कि भविष्य में जिले में अन्य स्थानों पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों तथा अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Advertisement

माजरा में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को डीपीटी ने ढहाया

Advertisement
Tags :
illegal constructionsअवैध कॉलोनीक्षेत्रान्वेषक रवि कुमार व जितेंद्र कुमारजिला नगर योजनाकारनरेश कुमारप्लॉट प्रॉपर्टी डीलर्सयोगेंद्र कुमारराजस्व संपदा गहलीविकास