मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व मंत्री की करीब 101 बीघा जमीन अटैच
05:15 AM Jan 24, 2025 IST
देहरादून, 23 जनवरी (एस)
कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री हरक सिंह की दून में स्थित लगभग 101 बीघा जमीन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत अस्थायी रूप से अटैच कर दिया गया है। ईडी ने 22 जनवरी को की कार्रवाई की आधिकारिक जानकारी भी अपने एक्स हैंडल पर शेयर की है। गौरतलब है कि लगभग एक महीने पूर्व ईडी ने हरक सिंह की पत्नी दीप्ति रावत, पुत्र तूषित रावत समेत अन्य लोगों से घंटों पूछताछ की थी। रक सिंह की पत्नी दीप्ति रावत द्वारा खरीदी गई जमीन अब दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (डीआईएमएस) का हिस्सा है। ईडी का कहना है कि जमीन की रजिस्ट्री 6.56 करोड़ में की थी जबकि इसका बाजार मूल्य 70 करोड़ आंका गया।
Advertisement
Advertisement