Abohar Road Accident: मातम में बदली खुशियां, शादी के पांचवें दिन युवा वकील की सड़क दुर्घटना में मौत
अबोहर, 19 दिसंबर (निस)
Abohar Road Accident: अबोहर मलोट रोड पर बुधवार देर रात तेज गति थार गाड़ी सड़क के किनारे खड़ी ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली में टकरा गई, जिससे गांव चननखेड़ा निवासी थार चालक युवा वकील सुजोत सिंह बराड़ की मौत हो गई।
मृतक वकील की पांच दिन पहले ही शादी हुई थी और वह अबोहर के मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन का भतीजा था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया है। इस घटना के शोक स्वरूप आज अबोहर तहसील के सभी वकीलों ने अपना कामकाज ठप्प रखा और बड़ी संख्या में वकील मृतक के घर पर शोक व्यक्त करने पहुंचे।
इस बार में प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव चननखेड़ा के पास ढाणी बुग्गेवाली निवासी करीब 26 वर्षीय एडवोकेट सुजोत बराड़ सुपुत्र सुखजिंदर सिंह बुधवार देर सांय अपनी थार गाड़ी में सवार होकर मलोट की ओर से आ रहा था कि जब वह गोबिंदगढ रोड़ पुल के नजदीक स्थित बी आर विला पैलेस के निकट पहुंचा तो उसकी थार गाड़ी सडक़ पर खड़ी ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। यह टक्कर इतनी जोरदार था कि थार का अगला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। जबकि उसमें सवार एडवोकेट सुजोत बराड़ बुरी तरह से घायल हो गया।
घटना का पता चलते ही आसपास के लोगों ने ऐम्बूलेंस के माध्यम से उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे रैफर कर दिया। जिस पर परिजन उसे मैक्स अस्पताल बठिंडा ले गए जहां पहुचने के कुछ समय बाद ही देर रात उसकी मौत हो गई। इधर इस घटना का पता चलते ही गांव चननखेड़ा और बार एसोसिएशन के वकीलों मेंं शोक की लहर दौड गई।
मार्केट कमेटी अबोहर के पूर्व चेयरमैन राजिन्द्र सिंह बराड के भतीजे मृतक सुजोत सिंह बराड़ का विवाह पांच दिन पहले ही गांव दलमीरखेड़ा निवासी लडकी के साथ श्रीगंगानगर के पैलेस में धूमधाम से हुआ था। इसे भाग्य की विडंम्बना कहें या विधि का विधान कि शगुन की मेंहदी फीकी पडऩे से पहले ही दोनों घरों की खुशियां मातम में बदल गई। वीरवार सुबह मृतक वकील का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया।
वहीं, बल्लूआना के पूर्व विधायक स. गुरतेज सिंह घुडिय़ाना, एसजीपीसी मैम्बर कौर सिंह बहाववाला, बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह, एडवोकेट हरप्रीत सिंह, बी.एस. हेयर आदि बड़ी संख्या में वकील व अन्य गणमान्य लोग सुजोत सिंह बराड़ के निवास पर पहुंचे और परिजनों का ढांढस बंधाया।