अभिषेक मेहता ने सरकारी स्कूल में किया पौधरोपण
08:41 AM Apr 18, 2025 IST
Advertisement
सीवन (निस)
Advertisement
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए समाजसेवी अभिषेक मेहता ने राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला, सोथा रोड में पौधारोपण कर जनजागरूकता का संदेश दिया। अभिषेक मेहता ने कहा कि पौधे सिर्फ हरियाली का प्रतीक नहीं हैं, ये हमारे भविष्य की सांसें हैं। आज के समय में जलवायु परिवर्तन और बढ़ते प्रदूषण के बीच पौधारोपण एक अनिवार्य आवश्यकता बन चुका है। विद्यालय के मुख्य शिक्षक मनदीप शर्मा ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना पैदा करते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल की जाए, ताकि ये बड़े होकर समाज को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान कर सकें। कार्यक्रम में कृष्ण कुमार, श्याम लाल, सुमन, कमलजीत कौर व पूजा रानी मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement