For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Faridabad को दहलाने की फिराक में था अब्दुल रहमान, ISI से था संपर्क; जांच में जुटीं केंद्रीय एजेंसियां

10:27 PM Mar 04, 2025 IST
faridabad को दहलाने की फिराक में था अब्दुल रहमान  isi से था संपर्क  जांच में जुटीं केंद्रीय एजेंसियां
Advertisement

फरीदाबाद, 4 मार्च (भाषा)

Advertisement

हरियाणा के फरीदाबाद से संदिग्ध आंतकवादी की गिरफ्तारी के मामले में कई केंद्रीय खुफिया एजेंसियां ‘स्लीपर सेल' की संलिप्तता की जांच कर रही है। सूत्रों ने बताया कि गुजरात के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) और हरियाणा के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की टीम ने रविवार को पाली से 19 वर्षीय अब्दुल रहमान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था।

उसके आतंकवादी होने का संदेह है और वह अयोध्या जा रहा था। सूत्रों के मुताबिक रहमान अयोध्या जिले में स्थित मिल्कीपुर कस्बे का रहने वाला है। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि जिले के डबुआ पुलिस थाने में रहमान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। रहमान को जिले की एक अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। रहमान ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने पाली गांव के पास एक खाली मकान में दो हथगोले छिपाए थे।

Advertisement

मामला बहुत संवेदनशील है और जांच चल रही है
एसटीएफ के एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि माना जा रहा है कि रहमान का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क था। सूत्रों ने बताया कि वह 4 मार्च को अयोध्या जाने वाला था। सुरक्षा एजेंसियां अब रहमान को हथगोले मुहैया कराने वाले शख्स के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मामला बहुत संवेदनशील है और जांच चल रही है, इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। रहमान रविवार को फैजाबाद से ट्रेन में सवार होकर फरीदाबाद आया था।

एक सूत्र ने सोमवार को बताया कि उसके एक आका ने उसे दो हथगोले दिए और साजिश के तहत उसे बम लेकर ट्रेन से अयोध्या जाना था, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस साजिश से जुड़े किसी भी ‘स्लीपर सेल' के सफाए के लिए राज्य सुरक्षा बलों के साथ काम कर रही हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement