अब्दुल बारी सालमनी ने संभाला चेयरमैन का पदभार
07:21 AM Jan 17, 2024 IST
चंडीगढ़ (हप्र) : पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा और स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह की मौजूदगी में पंजाब के अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन के तौर पर अब्दुल बारी सालमनी ने आज पद संभाल लिया। वन भवन, मोहाली में इस अवसर पर बोलते हुए राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में ईमानदार, निष्पक्ष और प्रगतिशील सोच वाले नेताओं को लोगों की सेवा के लिए आगे ला रही है। इसी सोच के अंतर्गत अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन के तौर पर अब्दुल बारी सालमनी की नियुक्ति की गई है। इस मौके पर बुढलाडा के विधायक बुद्ध राम, पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट भी उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement