मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इन्द्री खंड में टॉप करने पर आशिया सम्मानित

08:59 AM May 21, 2025 IST
इन्द्री के राजकीय विद्यालय में विद्यार्थियों को सम्मानित करते सरपंच विकास व प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह। -निस

इन्द्री, 20 मई (निस)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ी मानसिंह विद्यालय में 10वीं और 12वीं में मेरिट हासिल करने वाले विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में खेड़ी मानसिंह के सरपंच विकास एवं समौरा सरपंच संतोष ने मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन पंजाबी प्राध्यापक गुरनाम सिंह ने किया। कार्यक्रम एसएमसी प्रधान ओमपाल, पूर्व एसएमसी प्रधान सुरेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता कर्मबीर, शेर सिंह व बच्चों के अभिभावक जुलफान, भगवान दास, सुरेंद्र कुमार, राज कुमार व अन्य एसएमसी सदस्य, विद्यार्थीगण व अध्यापक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का मंच संचालन पंजाबी प्राध्यापक गुरनाम सिंह ने किया। प्रधानाचार्य कुलदीप ने कहा कि 10वीं की आशिया द्वारा खंड इंद्री के सभी सरकारी स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से कम नहीं हैं। गांव के सरपंच विकास ने ब्लॉक में प्रथम स्थान पर रही 10वीं कक्षा की आशिया को 1100 रुपए और मेरिट सूची में रहे अन्य विद्यार्थियों को 500-500 रुपए राशि देकर सम्मानित किया। गांव समौरा की सरपंच संतोष ने समौरा की 10वीं की छात्रा पलक को 1000 रुपये राशि देकर सम्मानित किया। सामाजिक कार्यकर्ता कर्मबीर संधू ने भी 1100 रुपए की राशि देकर विद्यार्थियों को सम्मानित किया। जितेंद्र कुमार अंग्रेजी प्राध्यापक ने कक्षा 10 वीं और 12वीं की प्रथम स्थान पर रही छात्राओं को 500-500 रुपए देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य व स्टाफ सदस्यों ने बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement