मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Aashiqui 3 : सिक्किम में शूटिंग कर रहे कार्तिक आर्यन संग पूरी टीम ने की सीएम तमांग से मुलाकात, जताया आभार

07:00 PM Apr 02, 2025 IST

गंगटोक, 2, अप्रैल (भाषा)

Advertisement

Aashiqui 3 : बॅालीवुड फिल्म निर्माता अनुराग बासु, अभिनेता कार्तिक आर्यन और श्रीलिला ने बुधवार को मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। ये लोग सिक्किम में ‘आशिकी 3' की शूटिंग कर रहे हैं।

Advertisement

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने सभी को शुभकामनाएं दीं और शूटिंग के लिए इस खूबसूरत हिमालयी राज्य को चुनने के लिए उनका आभार जताया और उन्हें पारंपरिक उपहार भेंट किए।

मंगलवार की रात को हुई बैठक में तमांग ने राज्य सरकार की ओर से इन सभी को निरंतर समर्थन का आश्वासन भी दिया ताकि उनका शूटिंग का कामकाज सुचारू रूप से हो सके। बासु ने अपनी टीम की ओर से मुख्यमंत्री के समर्थन और राज्य सरकार द्वारा दिए गए सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया।

उन्होंने टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खास तौर पर सिक्किम पुलिस को धन्यवाद दिया जिससे शूटिंग बिना किसी परेशानी के पूरी हो सकी। श्रीलिला ने कहा कि सिक्किम की खूबसूरत वादियों, समृद्ध संस्कृति और परंपराओ ने उन्हें बेहद आकर्षित किया। फिल्म की शूटिंग बीते एक हफ्ते से गंगटोक और आसपास के इलाको, जैसे त्सोमगो लेक और एमजी मार्ग पर चल रही है।

Advertisement
Tags :
Aashiqui 3Anurag BasuBollywood KhabarBollywood MovieBollywood NewsCM Prem Singh TamangDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsKartik Aryanlatest newsSikkimSrililaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार