मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चित्रकला में आरुषि तो कबाड़ से जुगाड़ में अमृता ने मारी बाजी

09:48 AM Apr 26, 2024 IST
बहादुरगढ़ के गांव सांखोल में ग्रामीण व्यक्तित्व विकास शिविर में विजेताओं को पुरस्कृत करते समाजसेवी सतपाल राठी व फाउंडेशन सदस्य। -निस

बहादुरगढ़, 25 अप्रैल (निस)
सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना के अंतर्गत ग्रामीण व्यक्तित्व विकास शिविर गांव सांखोल में लगाया गया। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता व समाजसेवी सतपाल राठी, सूर्या फाउंडेशन आदर्श गांव योजना प्रमुख प्रमोद आसरे, सूर्या रोशनी लिमिटेड से वेलफेयर इंचार्ज मनोज सोमवंशी, अभियान प्रमुख अजय सूर्यवंशी, जोन प्रमुख पुरुषोत्तम, भंवर सिंह मौजूद रहे। शिविर में शीतल, आयुषी, नीतू, सत्यम, शंकर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सतपाल राठी ने बताया कि सूर्या फाउंडेशन समय-समय पर विभिन्न प्रकार के एक्टिविटी करता रहता है। उन्होंने बच्चों को हर प्रतिस्पर्धात्मक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया। सूर्या फाउंडेशन से प्रमोद आसरे ने बताया कि यह शिविर 10 दिन तक लगाया गया। इसमें बच्चों को 14 प्रकार की अलग-अलग एक्टिविटी सिखाई गईं। बेस्ट डायरी में प्रथम सन्नी, चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम आरुषि, कबाड़ से जुगाड़ बनाने में प्रथम अमृता रही।

Advertisement

Advertisement