मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आरुषि कौशल को मिस वी.आर. का खिताब, दीपक बने मिस्टर परफेक्ट

08:09 AM Feb 12, 2024 IST
बद्दी के वी.आर. पब्लिक स्कूल के फेयरवैल कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल व विजेता बच्चे।-निस

बीबीएन ,11 फरवरी (निस)
वी.आर. पब्लिक स्कूल बद्दी का 2023-24 फेयरवैल कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जमा एक के बच्चों ने जमा दो के विद्यार्थियों को विदाई दी। इस दौरान अनेक प्रकार के सांंस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। स्कूल प्रिंसिपल आंशी भनोट पट्टा व वाइस प्रिंसिपल सुनीता वाजपेयी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्कूल में विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहे बच्चों को सम्मानित किया गया व स्कूल से जा रहे बच्चों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की गई। इस दौरान आरुषि कौशल को मिस वी.आर. का खिताब दिया गया वहीं मिस्टर वी.आर. का खिताब भावी राणा के नाम रहा। प्रणव मिस्टर फेयरवैल व खुशी मिस फेयरवैल रही। दीपक मिस्टर परफेक्ट तो भाव्या शर्मा मिस परफेक्ट रहीं। अजय मिस्टर हैंडसम व वंशिका मिस गॉरजियस रही। दिवांग मिस्टर एथलीट व मोनिका मिस एथलीट रही। इसके अलावा मिस्टर स्कॉलर प्रंशुल व दीक्षा मिस स्कॉलर रही।

Advertisement

Advertisement