मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

माउंट एवरेस्ट पर जाएगी रेवाड़ी की आराध्या

07:28 AM Sep 08, 2023 IST
रेवाड़ी में बृहस्पतिवार को एक कार्यक्रम में आराध्या को चैक सौंपते संस्थाओं के सदस्य। -हप्र

रेवाड़ी (हप्र)

Advertisement

गांव हांसाका की निशा धानियान की महज 10 साल की बेटी आराध्या माउंट एवरेस्ट के 18000 फुट ऊंचाई पर स्थित खुम्बू आइसफॉल तक पहुंचकर नया कीर्तिमान बनाने जा रही है। बृहस्पतिवार को शहर की संस्था ‘लर्नर टू लीडर व प्रिज्म इंस्टीट्यूट’ ने मिलकर बच्ची के प्रोत्साहन हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें श्रीश्याम सेवा समिति के अध्यक्ष रामकिशन अग्रवाल, सचिव शरद गोयल, सतीश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, राजीव गोयल, दिविजा कलेक्शन से जितेंदर अग्रवाल, अंकिता अग्रवाल, दिविजा अग्रवाल, शिव्या अग्रवाल, डॉयल अग्रवाल, माइल्स टू एजुकेट सोसाइटी से अरुण गुप्ता, सुनील अरोड़ा, दीपक पाल्हावासिया ने अतिथियों के रूप में शिरकत की। अध्यक्षता बेबी प्राइड प्री स्कूल के चेयरपर्सन यशपाल वर्मा, रजत वर्मा व प्रिंसिपल तमन्ना ने की। लर्नर टू लीडर से यतीश सिंघल व प्रिज्म इंस्टिट्यूट से अमित व अंकुश ने कहा कि आराध्या का खुम्बू आइसफॉल का पूरा सफर 15 दिनों का रहेगा, जो 10 सितम्बर से शुरू होगा। जिसमें उसके साथ उसकी मां निशा धानियान भी रहेगी। बच्ची की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए इनके साथ गाइड्स और डॉक्टर्स की टीम भी रहेगी।

Advertisement
Advertisement