For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

आप की महिला विंग की संयुक्त सचिव जगजीत कौर अकाली दल में शामिल

07:09 AM May 22, 2024 IST
आप की महिला विंग की संयुक्त सचिव जगजीत कौर अकाली दल में शामिल
Advertisement

संगरूर, 21 मई (निस)
रिजर्व हलका नाभा में आम आदमी पार्टी को कल देर शाम उस वक्त गहरा झटका लगा, जब पंजाब महिला विंग की राज्य संयुक्त सचिव जगजीत कौर जवंदा ने शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गई। शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार एनके बीबी जवंदा को पार्टी में शामिल कराया। इस अवसर पर एनके शर्मा ने कहा कि जो भी अन्य पार्टियां छोड़कर शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो रहे है, पार्टी उसका हर हाल में सम्मान करेगी। जब जगजीत कौर जवंदा से आम आदमी पार्टी छोड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को किसी भी जुझारू कार्यकर्ता की जरूरत नही है। संगरूर जिले में शिरोमणि अकाली दल को उस समय बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के सतपाल सिंगला ने अकाली दल को अलविदा कह दिया और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×