भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष जयइंदर कौर के खिलाफ आप नवनिर्वाचित पार्षद जायेंगे कोर्ट
संगरूर, 23 दिसंबर (निस)
आम आदमी पार्टी के पटियाला से नवनिर्वाचित पार्षदों ने आज भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष जयइंदर कौर से सीधे सवाल कर उन्हें चुनौती दी। नवनिर्वाचित पार्षद कुन्दन गोगिया, गुरजीत सिंह साहनी, तेजिंदर मेहता, किशन चंद बुद्धू और जॉनी कोहली ने कहा कि सबसे पहले पटियाला के लोगों को यह स्पष्ट करना चाहिए कि जयइंदर कौर किसी भी संवैधानिक पद पर न होते हुए भी हर बूथ में दाखिल हुईं। जयइंदर किस हैसियत से बूथ के अंदर गई और सरकारी काम की जांच की, अब हम इस वीडियो को लेकर कोर्ट जाएंगे और जयइंदर कौर को इसका जवाब देना होगा। आप नेताओं ने कहा कि जयइंदर कौर वह नेता हैं जिन्हें कांग्रेस पार्टी ने पार्टी से बाहर कर दिया था और फिर राजनीतिक शरण लेने के लिए भाजपा में चली गईं।
उन्होंने कहा कि वह एक दिन भी किसानों के लिए खड़े नहीं हुई। उन्होंने कहा कि महल वालों का महीने में एक बार दिल्ली से पटियाला आकर लोगों पर राज करने का सपना कभी पूरा नहीं होगा।