AAP का नया वादा, पुजारी व ग्रंथियों को 18 हजार रुपये मासिक भत्ता देने की घोषणा
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (ट्रिन्यू/एजेंसी)
Pujari Granthi Samman Yojana: आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों (Delhi Assembly Elections) से पहले 'पुजारी-ग्रंथि सम्मान योजना' (Pujari Granthi Samman Yojana) लांच करने की घोषणा की है।
इस योजना के तहत, हिंदू मंदिरों के पुजारियों (Priests) और गुरुद्वारों के ग्रंथियों (Granthis) को 18 हजार रुपये का मासिक भत्ता (Monthly Allowance) दिया जाएगा।
केजरीवाल ने कहा, "पुजारी और ग्रंथी हमारे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें अक्सर नजरअंदाज किया जाता है। देश में पहली बार ऐसा कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिसमें उन्हें आर्थिक सहायता दी जाएगी।" उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए पंजीकरण (Registration) प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी।
दिल्ली के मंदिरों एवं गुरुद्वारों में सेवा करने वाले सभी पुजारियों और ग्रंथियों के सम्मान में एक महत्वपूर्ण योजना की घोषणा। @ArvindKejriwal जी और CM @AtishiAAP जी की Important Press Conference | LIVE https://t.co/m9TgGLITll
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) December 30, 2024
हनुमान मंदिर का दौरा
योजना के प्रचार और पंजीकरण प्रक्रिया की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल मंगलवार को दिल्ली के प्रसिद्ध कनॉट प्लेस (Connaught Place) स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Mandir) का दौरा करेंगे।
आम आदमी पार्टी के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को ₹18,000 प्रति माह की सम्मान राशि दी जाएगी।
ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है।
BJP वालों इसे रोकने की… https://t.co/rJZcOxV8PR
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 30, 2024
चुनावी रणनीति का हिस्सा
AAP का यह ऐलान दिल्ली में चौथी बार सत्ता बरकरार रखने की कोशिशों का हिस्सा माना जा रहा है। पार्टी का यह कदम धार्मिक समुदायों के साथ संबंध मजबूत करने और उन्हें पार्टी के पक्ष में लाने की रणनीति का हिस्सा है।