आप का दबदबा बरकरार, जीती 3 सीटें, कांग्रेस के हाथ सिर्फ एक
06:07 AM Nov 24, 2024 IST
पंजाब की चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि बरनाला की प्रतिष्ठित सीट कांग्रेस के नाम रही। भाजपा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जबकि अकाली दल ने इन चुनावों में हिस्सा ही नहीं लिया। गिद्दड़बाहा से आप के उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों, डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा और चब्बेवाल से इशांक कुमार ने जीत हासिल की, जबकि मीत हेयर द्वारा खाली की गई बरनाला सीट पर कांग्रेस के कुलदीप सिंह काला ढिल्लों विजयी रहे।
चब्बेवाल में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा वोट शेयर (60.90 फीसदी) हासिल हुआ। इन चुनावों में पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों और रविकरण सिंह काहलों (सभी भाजपा) तथा कांग्रेस की अमृता वड़िंग और जतिंदर कौर रंधावा असफल रहे।
मुक्तसर की गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट पर जीत के बाद समर्थकों के साथ जश्न मनाते आप उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों। -पवन शर्मा
चंडीगढ़, 23 नवंबर (निस)
चब्बेवाल में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा वोट शेयर (60.90 फीसदी) हासिल हुआ। इन चुनावों में पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल, पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों और रविकरण सिंह काहलों (सभी भाजपा) तथा कांग्रेस की अमृता वड़िंग और जतिंदर कौर रंधावा असफल रहे।
Advertisement
अकाली दल के न लड़ने का भाजपा को नहीं हुआ फायदा
कांग्रेस नेता शिरोमणि अकाली दल के चुनाव न लड़ने को कांग्रेस की हार का कारण मान रहे हैं। खासकर गिद्दड़बाहा में माना जा रहा था कि अकाली दल का वोट भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मनप्रीत सिंह बादल को जा सकता है, लेकिन वह तीसरे स्थान पर रहे। बाकी तीन सीटों पर भी भाजपा का ऐसा ही हाल रहा। सियासी माहिरों का कहना है कि अकाली दल के वोट आप के हक में ज्यादा पड़े हैं। खैर, अब अगला मुकाबला नगर निगम व नगर परिषद का है, जो दिसंबर के अंत तक हो सकता है। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
Advertisement
Advertisement