नगर निगम के सामने ‘आप’ का प्रदर्शन, फूंका सांसद किरण खेर का पुतला
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 फरवरी (हप्र)
आम आदमी पार्टी ने 30 जनवरी को चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर चुनाव के दिन भाजपा द्वारा की गई लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ रविवार को सेक्टर 17 में नगर निगम कार्यालय के सामने भाजपा के लोकसभा सदस्य किरण खेर का पुतला फूंका और मांग की गई कि मेयर चुनाव में लोकतंत्र की हत्या करने वाले भाजपा के मनोनीत पार्षद और पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह, लोकसभा सदस्य किरण खेर और सभी भाजपा पार्षदों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन एवं सह-प्रभारी आप चंडीगढ़ डॉ. एसएस आहलूवालिया, आप नेता प्रेम गर्ग, विजय पाल, मीना शर्मा, आभा बंसल, नरेश गर्ग, सुखराज संधू, गुरमेल सिंह सिद्धू, पीपी घई, पार्षद प्रेम लता, सुमन शर्मा, जसवीर सिंह लाडी, नेहा मुसावत, मनोवर, कुलदीप कुमार और जसविंदर कौर के अलावा बड़ी संख्या में आप वॉलन्टियरों ने भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर आहलूवालिया ने कहा कि भाजपा द्वारा चंडीगढ़ नगर निगम के लिए मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के 30 जनवरी को चुनाव के दिन अनिल मशीह, किरण खेर और उनके पार्षदों ने जो लोकतंत्र की हत्या की गई है। उसके दोषियों को सजा दिलाने के लिए पिछले 8 दिनों से आम आदमी पार्टी की ओर से नगर निगम के सामने भूख हड़ताल की गई है।